अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन एडिशनल एसपी ने खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम दे रहे दो आरोपियों को धर दबोचा है. अपराधियों से संघर्ष में उनका हाथ फैक्चर हो गया. इसके बाद भी उन्होंने दोनों आरोपियों को अकेले ही पकड़ लिया.

जानकारी के मुताबिक, 28 सितंबर की रात एडिशनल एसपी नितेश भार्गव मोहन नगर चौराहा से गुजर रहे थे. इस दौरान दो बदमाश एक व्यक्ति से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. जिसे देख एडिशनल एसपी पीड़ित को बचाने के लिए अकेले ही बदमाशों से भिंड गए. कुछ ही देर में उन्होंने दोनों को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- MP CRIME: इनामी डकैत चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2 साल पहले शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान हुआ था फरार

मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो 1 बदमाश घटनास्थल पर ही धराया गया. जबकि दूसरे बदमाश के पीछे एडिशनल एसपी 2 किलोमीटर भागे. तब जाकर वह पकड़ में आया. इसी बीच नितेश भार्गव स्कूटर से टकराकर गिर गए और उनका हाथ फैक्चर हो गया. फिलहाल, दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- भोपाल में दुष्कर्म मामले के बाद एक्शन मोड में पुलिस: 24 घंटे में 4916 यौन अपराधियों से पूछताछ, दी सख्त हिदायत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m