प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के केएम अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की है. यह अस्पताल बीते एक सालों से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था.
जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन की दलालों से सांठगांठ होने की प्रशासन से शिकायत की गई थी. जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई की. वहीं केएम अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- बैंक कर्मियों में कोरोना का खौफ, मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख की ये मांगें
पड़ाव थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे केएम अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने सामूहिक कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर से मौतों का मामला : आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग, परिजनों ने कहा- हॉस्पिटल पर हो कार्रवाई