उज्जैन। जिला प्रशासन ने शहर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश के तीन मंजिले आवास को ध्वस्त करा दिया है. आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 12 मामलों में अपराध दर्ज है. बदमाश का पूरा परिवार मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है. आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, मादक पदार्थों की तरस्करी जैसे संगीन अपराध दर्ज है.

इसे भी पढ़ें:  मवेशी चराने गए किसान पर बाघ ने किया हमला, किसान की हालत नाजुक

धुलिया नाथ का तीन मंजिला मकान को गिराया गया
जानकारी के अनुसार गणेश नगर निवासी धुलिया नाथ का तीन मंजिला मकान है. आरोपी के मकान के संबंध में निगम में जानकारी लेने पर अवैध पाया गया. इसके बाद गुरुवार को पुलिस व निगम की संयुक्त टीम ने मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी अभी पुलिस के चंगुल से फरार है.

read more:  Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

प्रदेशभर में गुंडे माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई
सीएसपी पल्लवी शुक्ल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि प्रदेशभर में गुंडे माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज हत्या का प्रयास, लूट, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अवैध कार्यो में लिप्त आरोपी के मकान को ध्वस्त किया गया.

सीएम शिवराज के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अभियान
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. अब तक प्रदेश के विभिन्न शहरों में कई बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी को शासन ने अपने कब्जे में ले लिया है. यह कार्रवाई बदमाशों को नेस्तनाबूत करने तक की जाएगी.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई

बुधवार को कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई के आदेश अधिकारियों को दिए थे. कलेक्टर ने बिना डॉक्टरी पर्ची के दवाई बेचने वाले, खाद्य साम्रगी में मिलावट करने एवं पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी करने वालों के लिए खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.