प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. शासन- प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कालाबाजारियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं. वहीं ग्वालियर में रोजाना निजी अस्पतालों द्वारा कालाबाजारी के नए- नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को भी शहर में प्लाज्मा और रेमिडिसिवर इंजेक्शन की कालाबजारी कर कोरोना संक्रमित मरीजों को लूटने वाले पांच लोगों पर रासुका की तहत कार्रवाई की गई.
इस मामले में मैक्स केयर हॉस्पिटल के संचालक रवि रजक, फर्जी डॉक्टर सोनू जाटव, मोहसिन खान, ज्यारोग्य अस्पताल के वार्ड बॉय, शुभम गौतम, प्लाज्मा की दलाली करने वाले अनिल तोमर पर पुलिस ने रासुका के तहत कार्रवाई की.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि ग्वालियर में बीते दिनों स्थानीय प्रशासन ने शहर के लॉट्स अस्पताल, श्रद्धा नर्सिंग होम, मैक्स केयर अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए तीनों अस्पतालों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया था. वहीं रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी के मामले में बिरला और सिम्स अस्पतालों के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ये अस्पताल कोरोना संक्रमण के मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन सिंलेडर और रेमडेसिवीर इंजेक्शन के नाम परेशान कर रहे थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें