शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंदिर तोड़ने श्रीराम भक्त हनुमान को प्रशासन ने नोटिस दिया है। नोटिस की जानकारी मिलने के बाद रहवासियों के साथ बजरंग दल और विहिप (VHP) के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। विरोध में पूजन के साथ हनुमान चालीस का पाठ और राम धुन गाने में लोग जुट गए है।

बीच सड़क ट्रैफिक प्रभारी की गुंडागर्दी: दबंग अंदाज में चालक की पकड़ी कॉलर फिर जड़े थप्पड़

दरअसल हनुमान मंदिर सार्वजनिक स्थान में शामिल पार्क में बना है। रहवासियों का कहना है कि समिति की सहमति के बाद ही मंदिर बनाया गया था। किसी की शिकायत पर प्रशासन तोड़ने पहुंचा था। वीएचपी और बजरंग दल का आरोप है कि मंदिर को तोड़ने की विशेष साजिश की गई है। यह प्रशासन की बड़ी मनमानी है। vhp ने कहा कि- शहर में कई मस्जिदें और मदरसे अवैध हैं, उसे नोटिस जारी करने तक की प्रशासन और शासन की हिम्मत नहीं है। VHP ने चेतावनी दी है कि प्रशासन माफी मांगे अन्यथा जन आंदोलन जारी रहेगा।

‘हमें ना कोई छेड़े हम हैं आंधी और तूफान’: पटाखे विवाद पर पूर्व मंत्री बोलीं- वीरों के वंशज है हम

पूर्व गृहमंत्री के कथित फोन ट्रैप का मामलाः PCC चीफ बोले- प्रदेश में जनता का नहीं, चल रहा जंगल राज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m