हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अब पब और बारों पर कड़ी नजर रखने के लिए एक नया मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है। जिसमें CCTV कैमरों की लाइव फीड का इस्तेमाल किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने इस सिस्टम को लागू किया है, जो बार और पब के संचालन पर रियल टाइम निगरानी रखेगा।

‘नौकर’ हैं, ‘शाह’ बनने की कोशिश मत कीजिए’, MP की तहसीलदार ने प्रियंका गांधी को लेकर किया विवादास्पद  पोस्ट, कांग्रेस भड़की

कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी पब और बारों में CCTV कैमरे लगाने के आदेश दिए थे, और अब इन कैमरों की लाइव फीड को आबकारी नियंत्रण कक्ष में मॉनिटर किया जाएगा। यह सिस्टम रात 12 बजे के बाद खासतौर पर सक्रिय रहेगा। जिससे बारों और पबों में किसी भी अवैध गतिविधि की पहचान की जाएगी। आबकारी विभाग ने इस निगरानी के लिए एचएमएस और वीएमएस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया है। यदि रात 12 बजे के बाद किसी पब या बार में गतिविधि होती है, तो इसका नोटिफिकेशन तुरंत आबकारी नियंत्रण कक्ष और संबंधित अधिकारी को भेजा जाएगा। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे, और यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

CM मोहन के आदेश का नहीं हो रहा पालन, लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर रोक के बाद भी ध्वनि प्रदूषण, हाईकोर्ट में लगी याचिका, नोटिस जारी  

इस नए मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्देश्य इंदौर में पब और बारों की गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करना है। ताकि कानून का पालन हो और शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे। पब देर रात तक संचालित होते थे, जिसके कारण शहर का शांतिपूर्ण वातावरण खराब होता है। शहर में शराब पीकर कई युवक-युवती उत्पादन करते भी नज़र आते थे, जिस पर अब नियंत्रण लग सकेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m