समीर शेख, बड़वानी। शहर में जारी कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. कोरोना कर्फ्यू में गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकान खोलने वालों व्यापारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां दुकानें खुली रखने पर 11 दुकानों को सील किया गया और 10 दुकानदारों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करवाई गई है. प्रशासन ने इन लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.
जानकारी के अनुसार जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया. एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका अमले द्वारा संयुक्त रुप से शहर का भ्रमण किया गया. सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली रखी हैं. ऐसे दुकानदारों की दुकानें सील की गई.
Read More : अच्छी खबर : यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला को दी गई DRDO की 2-DG दवा, घंटेभर में बढ़ा ऑक्सीजन लेवल
कुल 11 दुकानों को सील किया गया और 10 दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 के उल्लंघन पर एफआईआर की गई है. प्रशासन की टीम ने 11 दुकानदारों से 12,300 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया. अधिकारियों ने शहर के सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. जिला प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहने की जानकारी दी है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक