सुनील शर्मा, भिंड। कोरोना संक्रमण रोकने शासन के निर्देश पर विभिन्न जिलों के झोलाछाप डॉक्टरों(RMP) का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसी कड़ी में इस जिले के लगभग 450 झोलाछाप डाक्टरों को कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. आज पहले चरण में 11 डॉक्टरों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से 3 कोरोना संक्रमित पाए गए.
RMP डॉक्टरों का ग्रामीण इलाकों में अच्छा खासा नेटवर्क है,इसलिये यहां के मरीज सर्दी,बुखार जैसे लक्षण दिखने पर शुरुआत में इन्हीं डॉक्टरों की शरण में जाते हैं.
झोलाछाप डॉक्टर्स की कोरोना टेस्ट की मुहिम चलाई जा रही है
बता दें कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा झोलाछाप डॉक्टर्स की कोरोना टेस्ट की मुहिम चलाई जा रही है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुये भिंड पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण स्तर पर लोगों का इलाज कर रहे झोलाछाप चिकित्सकों को समझाइश देकर कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है. आज जब 11 चिकित्सक टेस्ट कराने पहुंचे तो उमरी इलाके के तीन चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनको जिला अस्पताल में आईसोलेट किया गया है. साथ ही इन डॉक्टरों द्वारा इलाज किए गए लोगों के हिस्ट्री भी निकाली जा रही है, जिससे उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जा सके.
कोरोना संक्रमण को लेकर भिंड जिले में कर्फ्यू जारी
दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर भिंड जिले में कर्फ्यू जारी है, वहीं चिकित्सा सुविधाओं को अतिआवश्यक सुविधाओं में रखा गया है. जिस वजह से अस्पताल के अलावा निजी झोलाछाप डाक्टर्स के क्लीनिक पर भी भारी भीड़ इकट्ठा हो रही हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग कर्फ्यू के चलते झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज के लिए पहुंच रहे है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए ऊमरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर आरएमपी डाक्टर्स का कोरोना चेकअप कराया गया. इस दौरान क्षेत्र के 11 आरएमपी डाक्टर्स ने कोरोना टेस्ट कराया तो तीन डॉक्टर्स की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है.
इनसे इलाज कराने आए मरीजों की भी ट्रेसिंग की जा रही है.
डॉ अश्विनी कुमार (उमरी), डॉ कुलदीप सिंह (उमरी) और डॉ शाहिद हुसैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं इन तीनों ही डॉक्टर को फिलहाल कोविड सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है. इनके परिजनों को भी कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया है. साथ ही इनसे इलाज कराने आए मरीजों की भी ट्रेसिंग की जा रही है. जिससे समय पर संक्रमित लोगों का पता चल सके. झोलाछाप डॉक्टर्स के पॉजिटिव आने के बाद अब पुलिस द्वारा जिलेभर के 450 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर को चिन्हित किया है,जिनका कोरोना टेस्ट कराया जायगा. साथ ही इन डॉक्टर्स को कोरोना इलाज के लिए तय गाइडलाइन के आधार पर मेडिसिन देने की समझाइश दी जा रही है. पुलिस द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द इलाज कर रहे सभी झोला छाप डॉक्टर्स का कोरोना टेस्ट कराया जाये. इन सभी डॉक्टरों को मोतीलाल कुशवाहा डीएसपी हेडक्वाटर के निर्देश पर लाया गया था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें