कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. प्रदेश के कई जिलों में संक्रमण रोकने लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन द्वारा कोरोना रोकने जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इसके बाद कुछ लोग बिना वजह घरों से निकलने में बाज नहीं रहे हैं. ऐसे लोगों को रोकने और कोरोना की चेन तोडऩे शिवपुरी जिला प्रशासन ने पोहरी नगर की प्रवेश सीमा को सील कर दिया है. यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर नगर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंधित लगा दिया है.

पोहरी में नगर प्रवेश की सभी सीमाओं को सील कर दिया है
बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए पोहरी प्रशासन भी सख्त हो गया है. पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने पोहरी में नगर प्रवेश की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. नगर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी प्रकार से कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है. पोहरी नगर में प्रवेश द्वार पर बैरिकेड लगाकर प्रवेश बंद कर दिया है. इस दौरान प्रशासन ने लोगों से कोरोना संक्रमण रोकने जारी गाइडलाइन का पालन करने कहा है. घरों से बिना वजह निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read More : BREAKING : दमोह उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी अपने घर में हारे, गांव के बूथ में भी कांग्रेस को मिला ज्यादा वोट, 8 वें राउंड में भी टंडन की बढ़त बरकरार