संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में प्रशासनिक व्यवस्था (Administrative Law) की हालत लगातार खराब होती जा रही है। जिले से एक बार फिर चौंकाने वाला वीडियो (shocking video) सामने आया है। जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो (Video) में कुछ लोग एंबुलेंस को धक्का (Push the Ambulance) लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जिले की सड़क पर ऐसी घटनाओं के लगातार सामने आने से प्रशासन की सड़कों की स्थिति और सुरक्षा उपायों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

MP के कॉलेजों में अब तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं में होगी पढ़ाई, मोहन सरकार ने शिक्षा नीति में किया बड़ा बदलाव, NEP के तहत उठाया गया कदम   

जानकारी के अनुसार, अभी कुछ वक्त पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नगर पालिका की कचरा गाड़ी को धक्का लगाते हुए दिखाया गया था। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें विदिशा कोतवाली थाने की पुलिस जीप को धक्का लगते हुए देखा गया। वहीं अब फिर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एंबुलेंस को धक्का लगते हुए दिखाया गया है।

Chaitra Navratri-2025: दुनिया में इकलौता है यह काली मां का 300 साल पुराना मंदिर, देर रात होती है तांत्रिक पूजा, दिव्य श्रृंगार देखने दूर-दूर से पहुंचते हैं भक्त

मामला विदिशा जिले का है। जो प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। विदिशा जिले के हैदराबाद उपस्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस को धक्का लगाने हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसने वायरल होते ही स्वास्थ विभाग सहित प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H