हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के अलग अलग क्षेत्रों से जब्त घी में मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य विभाग की टीम के द्वारा जब्त किए गए घी में मिलावट की पुष्टि हुई है। मिलावट की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन जब्त घी को नष्ट करेगा।

दुर्गा उत्सव पंडाल में बड़ा हादसाः हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से 4 लोग झुलसे,

बता दें कि कुछ माह पहले इंदौर के अलग-अलग इलाकों से खाद्य विभाग ने घी के सैंपल लिए थे। विभाग को अमानक और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत और सूचना मिली थी। खाद्य विभाग ने शहर के विभिन दुकानों, डेयरी में सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे। लैब में मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य विभाग ने 800 लीटर घी जब्त किया था। लैब में घी में तेल के मिलने की पुष्टि हुई है। अमानत पाए गए घी के जब्त स्टॉक को प्रशासन नष्ट करेगा। मिलावट की पुष्टि के बाद सवाल उठ रहा है कि जिन दुकानों के सैंपल अमानक और सामान मिवालट निकले है क्या उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियमतः मिलावट करने वालों के अलावा मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों के लिए कार्रवाई होना चाहिए।

12 अक्टूबर महाकाल आरती: मखाने की माला, रजत मुकुट, पुष्प अर्पित कर भगवान महाकाल का देवी स्वरूप में श्रृंगार,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m