शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दुष्कर्म के आरोपी के घर प्रशासन का बुलडोजर चला है। मामला विधानसभा चौरई के चांद तहसील के मेघदौन ग्राम का है। आरोपी मोहम्मद नफीस के मकान तोड़ने की प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा आज बुलडोजर एक्शन छिंदवाड़ा में देखने को मिला। हालांकि घटना कुछ समय पुरानी है और दुष्कर्म का आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है। प्रशासन का मानना है कि आरोपी ने मकान शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था जिसे आज तोड़ा जा रहा है।

छात्रा से बैड टच का मामला: कार्रवाई की मांग लेकर NSUI ने स्कूल का किया घेराव, गिनाई कई कमियां

युवती की अश्लील फोटो की थी वायरल 

आज पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि दो अलग-अलग धर्म के प्रेमी प्रेमिका द्वारा घर से भाग गए थे। बाद में लड़की के घर वालों द्वारा समझा बुझाकर लड़की को वापस घर ले आया गया और उसकी शादी दूसरे स्थान में कर दी गई। लड़की की शादी के बाद युवक द्वारा लड़की के अश्लील फोटो वायरल कर दिए गए जिससे उसका विवाह खतरे में पड़ गया।

बुलडोजर, धर्म और सियासतः धीरेंद्र के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को बताया सनातन विरोधी

धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म  

इसके बाद लड़की द्वारा पुलिस में शिकायत की गई थी। लड़की द्वारा बताया गया कि आरोपी ने बाथरूम में नहाते समय उसके अश्लील फोटो खींच लिए गए थे। जिसकी धमकी देकर वह उसके साथ बलात्कार करता था, और बाद में जब उसकी शादी हो गई तो उसने मेरे वहीं फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया गया था। आज आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m