धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले के लहार अनुभाग के दबोह कस्बे में एलजेसीसी बैंक द्वारा ग्राहकों से करोड़ों की ठगी की है। बैंक को कृषि मंत्रालय भारत सरकार से रजिस्टर्ड बताया गया था. बैंक ने एजेंटों के माध्यम से घर-घर जाकर पैसा जमा किया और FD के साथ बॉन्ड्स में निवेश का लालच देकर खूब पैसे वसूले. जब मेच्योरिटी का समय आया तो बैंक मैनेजर कमलेश राठौर बैंक बंद कर फरार हो गया। मामले में सबसे ज्यादा परेशान बैंक के एजेंट हैं, जिन्होंने अपने संबंधों के आधार पर परिचितों, रिश्तेदारों और संबंधियों की पूंजी जमा कराई थी. अब उनकी अपनी नौकरी भी चली गई है।
बता दें कि कंपनी कई सालों से मध्य प्रदेश में फ्रॉड करती आ रही है। मध्य प्रदेश के कई न्यूज़ चैनल के द्वारा खबर चलाई गई। खबर के बाद पुलिस सक्रिय हुई और एलजेसीसी बैंक मैनेजर को रेहली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज ही गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया है। बैंक संचालक ने कई जिलों में ब्रांच खोलकर ठगी की है। सिंगरौली में तो जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एक साल पहले इस बैंक पर बैन लगा दिया था। दमोह में एलजेसीसी बैंक द्वारा ठगी का मामला अगस्त 2024 में सामने आया। टीकमगढ़ में ठगी का मामला सामने आया है। कई जगह पर एजेंट तो कई जगह पर बैंक मैनेजर पकड़े गए हैं। कंपनी का मुख्य सरगना समीर अग्रवाल दुबई में रहता है। पुलिस का कहना है कि शिकायत आने पर कठोर कार्रवाई करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक