
योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में रेत माफियाओं का आतंक (Terror of Sand Mafia) देखने को मिल रहा है। जहां रेत माफियाओं (sand mafias) के बाद अब पत्थर माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला (Attack on Forest Department Team) लिया। और ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए (Tractor-Trolley and Took it Away)। माफियाओं के बुलंद हौसले को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें राजनेताओं का संरक्षण है।
मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पत्थर माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। वन विभाग की टीम अवैध पत्थर खनन पर कार्रवाई कर रही थी, तभी माफियाओं ने हमला कर दिया और पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को उनके कब्जे से ले लिया। घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को दी। इसके बाद भी पुलिस मौके पर समय पर नहीं आई।
बतादें कि, यह घटना थाने से केवल 300 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे यह सवाल उठता है कि माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है। स्थानीय लोगों की माने तो जिले में माफियाओं को राजनेताओं का खुला संरक्षण मिल रहा है, जिससे वे बिना किसी डर के इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें