कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में रसगुल्ला चोरी की घटना के बाद अब नमक चोरी का मामला सामने आया है। देवताल निवासी जयपाल सिंह प्रजापति ने गढ़ा थाने में शिकायत की है कि उसकी दुकान से एक युवक ने नमक की बोरी चुराई है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकानदार वह जब रात को दुकान बंद कर निकले तो बाहर नमक की बोरियां रखी हुई थी। दूसरे दिन सुबह वह अपनी दुकान खोलने आए तो नमक की बोरी गायब मिली। उन्होंने मामले की पड़ताल करने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक दुकान के सामने आकर गाड़ी खड़ी करता है और नमक की बोरी चुरा कर चलता बनता है। नमक की चोरी सुबह तकरीबन 5 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आ रहा है कि एक युवक रात के अंधेरे में दुकान के सामने गाड़ी लगाता है।

महाकाल मंदिर में फिर मारपीटः वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने आरोपी की ड्यूटी पर लगाई रोक

एक-एक करके पांच नमक की बोरी अपनी गाड़ी पर लोड करके चल देता है, हालांकि सीसीटीवी फुटेज इतना धुंधला है कि उसमें युवक की पहचान हो पाना मुश्किल लग रहा है। गाड़ी का नंबर प्लेट भी नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गढ़ा थाना पुलिस ने आश्वासन दिलाया है कि वह जल्द से जल्द आरोपी की तस्दीक कर आगे की कार्रवाई करेगी। इसके पहले शहर में रसगुल्ला चोरी करने का मामला सामने आया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H