हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगने से 3 लोगों की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही हॉस्पिटल संचालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

परिजनों का कहना है हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर्स पर भी इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है. हॉस्पिटल में मरीज के इलाज के दौरान हॉस्पिटल के कई दलालों ने मरीज के परिजनों से संपर्क किया था.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर से रहे सावधान, इस शहर में नकली इंजेक्शन लगने से हुई तीन की मौत

दरअसल सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन लगने के बाद तीन तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी. जो इंजेक्शन लगाए गए थे, उन्हें नकली बताया जा रहा है. मामले में पुसिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.