धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरकारी स्कूल में वैक्सीनेशन के बाद बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

इसे भी पढ़ें: इंदौर के वार्ड 83 में उपचुनाव: सात उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, संपत्ति में बीजेपी तो शिक्षा में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

जानकारी के मुताबिक, यह मामला शासकीय स्कूल क्यारीपुरा का है। जहां गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिप्थीरिया, टिटनेस का वैक्सीनेशन ने किया। जिसके बाद 4 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें गंभीर हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ शिवराम कुशवाहा और सिविल सर्जन आरके मिश्रा मौके पर पहुंचे और छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। फिलहाल, सभी छात्राओं का इलाज जारी है।

इसे भी पढ़ें: RERA अध्यक्ष पर PE दर्ज करने का मामला: रेरा सचिव ने उठाए सवाल, ईओडब्ल्यू डीजी को लिखा पत्र, कार्रवाई को बताया अवैधानिक

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m