आगर मालवा। केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान आज परिवार संग आगर मालवा पहुंचे। यहां उन्होंने नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी के दर्शन किए। सभी ने पूजन कर माता का धन्यवाद किया  और कहा कि जीवन कुछ ऐसा बचा नहीं है जो मांगने आऊं। जो भी मिला है, सब महादेव और मातारानी की कृपा से है।  

अपने ही मकान के लिए चक्कर काट रहा बुजुर्ग: किरायेदार ने 8 साल से जमा रखा है कब्जा, 3 साल से नहीं दिया Rent, किराया मांगने पर करता है मारपीट

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने मां बगलामुखी के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, हमेशा मां की कृपा रही है।उन्होंने जो भी मुझे और परिवार को दिया, उसके लिए धन्यवाद करने आया हूं।”

एक साल तक बिना प्रेस किए कपड़ा पहनेंगे ऊर्जा मंत्री: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लिया संकल्प, बताई ये वजह…

उन्होंने आगे कहा, “हर बार पूरी आस्था और पूरे विश्वास के साथ आता हूं। इस उम्मीद के साथ मैं, मेरा देश, मेरा परिवार हम सब खुश रहें। देशवासियों के लिए हर साल बेहतर साबित हो। देश को लेकर प्रधानमंत्री की जो सोच और मनोकामना है, मातारानी और महादेव की कृपा से वह सब पूरी हो।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H