दीपक कौरव, नरसिंहपुर. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वन नेशन-वन इलेक्शन (One Nation One Election) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, यह प्रस्ताव देश में पास होता है तो इससे समय और पैसा की बचत होगी. साथ ही में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, आज नरसिंहपुर जिले की तीन नगर पंचायत सहित जिला पंचायत और कुछ ग्राम पंचायतों ने एक देश एक-एक चुनाव पर अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव पास किया है. जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा है. जिससे जल्दी यह कानून बन सके.

इसे भी पढ़ें- MP में ‘One Nation One Election’ के लिए टोली का गठन: रिटायर्ड जज बनाए गए संयोजक, इंदौर महापौर को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

वन नेशन-वन इलेक्शन का आशय यह है कि एक समय पर पूरे देश भर में एक साथ लोकसभा और विधान सभाव चुनाव संपन्न करवाए जाए. बता दें कि अभी तक देश भर में दोनों चुनाव अलग-अलग समय पर कराए जाते हैं, लेकिन अब मोदी सरकार इसे एक ही समय पर कराने के लिए कवायद कर रही है. इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी, इसमें 8 सदस्य थे. कमेटी का गठन 2 सितंबर 2023 को किया गया था.

इसे भी पढ़ें- ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल लोकसभा में स्वीकार, पक्ष में 269 और विपक्ष में पड़े 198 वोट, जेपीसी को भेजा गया

इसी कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. 17 दिसंबर को लोकसभा में मत विभाजन के बाद ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था. सदन में विधेयक पेश करने के प्रस्ताव के पक्ष में 269 सांसदों ने मतदान किया, जबकि 198 ने इसके खिलाफ मतदान किया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H