भापोल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य शासन के तमाम प्रयास के बाद भी संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां एम्स के डाक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ (नर्सिंग स्टूडेंट्स) को मिलाकर 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें महिला डाक्टर भी शामिल है. इसकी पुष्टि अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने की है. यह रिपोर्ट 8 अप्रैल शाम की है. आज 9 अप्रैल की रिपोर्ट देर शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में दी जाएगी. इसके बाद ताजे आंकड़े सामने आएंगे.
15 दिनों में एम्स के डॉक्टरों सहित 186 मेडिकल स्टॉफ की कोरोना जांच
बताया जाता है कि पिछले 15 दिनों में एम्स के डॉक्टरों सहित 186 मेडिकल स्टॉफ की कोरोना जांच हुई थी, जिनमें 103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल स्टॉफ बहुत सावधानियां बरत रहा है. जानकारों की मानें तो एम्स अस्पताल परिसर के भीतर रहने वाले मेडिकल स्टॉफ के परिजन भी संक्रमित बताए गए हैं, हालांकि उन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की अधिकृत पुष्टि अस्पताल प्रबंधन नहीं कर रहा है. मेडिकल स्टॉफ के आंकडे से उन्हें (परिजनों को) बाहर रखा गया है.