कुमार इंदर, जबलपुर। जिला न्यायालय में जमानत दस्तावेज में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसी कड़ी में कागजात किसी और के कोर्ट में खड़े कोई और हो रहा है। किसी और के कागजात लगाकर कोर्ट में कोई और पेशी में उपस्थित हो रहा है। फर्जी दस्तावेज के जरिए आरोपी जमानत पर भी आ चुका है। मामले में पीड़ित छात्र अखिलेश पटेल ने एसपी ऑफिस में शिकायत की है। पीड़ित के दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर एक्सीडेंट केस में इस्तेमाल किया जा रहा है।

दरअसल पीड़ित अखिलेश को जिला न्यायालय (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) से सम्मन आने पर इस मामले का खुलासा हुआ है। दो- दो एक्सीडेंट में पीड़ित अखिलेश पटेल को दोषी बना दिया गया। पिछले दिनों सिहोरा जाते वक्त ट्रेन में दस्तावेज चोरी हो गए थे। चोरी के दस्तावेज के जरिए अखिलेश को एक्सीडेंट का दोषी बना दिया गया। अखिलेश के दस्तावेज के जरिए जेल से जमानत पर भी छूट कर आरोपी आ चुका है। अखिलेश पटेल ने चोरी वाले दिन ही सिहोरा जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित का घटना से कोई सरोकार नहीं होने के बाद भी कोर्ट का चक्कर काट रहा है। ओमती थाना पुलिस को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। पीड़ित मझगंवा थाना अंतर्गत भटली का रहने वाला है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H