कुमार इंदर, जबलपुर। अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म “स्काई-फोर्स” विवादों में फंसते नजर आ रही है। कर्नाटक के कोडागु के कोडवा समुदाय ने विरोध जताया है। फिल्म के सह अभिनेता वीर पहरिया की भूमिका पर सवाल उठाए है। फिल्म में कर्नाटक के कोडवा समुदाय के अधिकारी को एक तमिल के रूप में चित्रित किया गया है। जबलपुर में रहने वाली सोशल मीडिया इनफ्लुएंजर और वकील तान्या अप्पाचु कौल ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है।वकील तान्या के पोस्ट को लगातार शेयर किया जा रहा है। कोडवा समुदाय के लोग सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोडवा समुदाय के लोग स्काई फोर्स के फिल्म मेकर्स पर गुस्सा जता रहे हैं।

1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयर बेस पर हुए हमले पर “स्काई फोर्स” मूवी आधारित है। 1965 के सरगोधा एयर बेस पर हुए पहले एयरबेस हमले के नायक के रूप में स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोपय्या देवय्या जाने जाते हैं। फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोपय्या देवय्या को कर्नाटक के बजाय तमिल के रूप में दिखाने का आरोप है। फ़िल्म स्काई फोर्स में अभिनेता वीर पहरिया ने स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोपय्या देवय्या का किरदार अदा की है। वकील तान्या ने स्क्वाड्रन लीडर के समुदाय को गलत तरीके से दर्शाने पर सवाल उठाए है। जबलपुर में रहने वाली वकील तान्या ने फिल्म मेकर्स से की डिस्क्लेमर के जरिए सही तथ्य पेश करने की अपील। स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा देवय्या बोपय्या को मरणोपरान्त महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m