शशांक द्विवेदी, खजुराहो(छतरपुर)। मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के कारण जहां नदी नाले उफान पर है वहीं बांध भी लबालब भर गए हैं। प्रदेश के कई जिलों के बांध के गेट खोल दिए गए है जिससे आसपास के गांवों में भी पानी भर गया है। इसी कड़ी में छतरपुर के रनगुवा बांध को लेकर अलर्ट जारी किा गया है। कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बांध के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोगों से जल स्तर नीचे होने तक ऊंचे सुरक्षित स्थानों पर निवास करने की अपील की है। अपील के बाद कटारा गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली से सुरक्षित स्थान पर जाते हुए दिखे। कलेक्टर ने कहा है कि- जिला प्रशासन पूरे सहयोग के लिए तत्पर है।

विधायक ने देररात गांवों का लिया जायजा

जिले के राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया ने आधीरात रनगुवा बांध के आसपास के गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात भी की। आपदा स्थिति में फंसे होने पर सहायता एवं बचाव के लिए जिला स्तर के कंट्रोल रूम के नंबर 07685-245376 पर संपर्क कर सकते है। होम गार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए है। रनगुवा बांध के सभी गेट खोले गए, ताकि बांध के जलभराव को कम किया जा सके। फिलहाल 12 घंटे से बारिश रुकी हुई है, जिससे स्थिति थोड़ी सामान्य है।

पुलों के ऊपर से पानी बह रहा

रनगुवा बांध के सभी 14 गेट खोलने के बाद भी पानी अपनी सीमा से ऊपर बह रहा है। सभी गेट खोलने पर भी पानी अत्यधिक विकराल रूप में बह रहा है। आस पास के गांवों में भी बहुत पानी भर चुका है, लोगों का आवागमन बंद हो गया है। कई जगह पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।

पॉवर गॉशिप: पूर्व मंत्री लाए, प्रभारी मंत्री के हो गए बड़े साहब…गजब के दो दिग्गज की गजब कहानी…यहां

भोपालवासी और यात्री, पर्यटकगण कृपया ध्यान देंः राजधानी में कल टैक्सी- ऑटो सेवाएं पूरी तरह रहेगी ठप,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H