
सुनील जोशी, अलीराजपुर। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है, ठगों के लोगों को ठगने के तरीके भी बदल रहे हैं। जैसे ही लोग इनके पुराने तरीके समझ जाते हैं, तो ये लोगों को ठगने का कोई और नया तरीका ढूंढ़ लेते हैं। ऐसा ही कुछ मामला अलीराजपुर जिले के जोबट से सामने आया है, जहां खंड शिक्षा अधिकारी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गए।
READ MORE: भाजपा नेता की कार ने गाय के बछड़े को रौंदा: तड़प-तड़प कर बेजुबान ने तोड़ा दम, दिल दहला देने वाला मंजर CCTV में कैद
ठगों ने पुलिस का दिखाया डर
दरअसल जोबट विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी को उनके मोबाइल पर भारत संचार निगम लिमिटेड से व्हाट्सएप कॉलिंग आती है। इसमें कहां जाता है कि हम नासिक पुलिस से बोल रहे हैं। आपके रजिस्टर्ड नंबर से ब्लू पिक्चर सोशल मीडिया पर चल रही है, और इस मामले में आपके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी है। ठग बाकायदा अधिकारी को FIR की कॉपी भी व्हाट्सएप पर सेंड करते हैं। जिस पर महाराष्ट्र पुलिस का लोगों लगा हुआ है। FIR की कॉपी देखकर अधिकारी डर जाता है, फिर ठग द्वारा उन्हें बताया जाता है कि आपके नंबर का मिस उपयोग हो रहा है। इसलिए आपको भी FIR करनी होगी, हम कार्रवाई करेंगे, तब तक आपको किसी का फोन नहीं उठाना है।
READ MORE: जिस्म का भूखा कांग्रेस नेता: पार्षद टिकट के लिए रात गुजारने की डिमांड करने पर महिलाओं ने खोला मोर्चा, गिरफ्तार करने की मांग
बेटे की सूझबूझ से ठगी का शिकार होने से बचा पिता
मामले को बढ़ता देख अधिकारी की पत्नी ने अपने बच्चों को जो की इंदौर पढ़ रहा है उसे डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया, लड़का अपने पिता से बात करने के लिए फोन लगा रहा था। लेकिन पिताजी ने डर के मारे फोन नहीं उठाया, क्योंकि ठगों ने कहा था कि हमारी जांच के दौरान किसी का फोन नहीं उठाना है। जिसके चलते अधिकारी ने लड़के का फोन नहीं उठाया। मामले को देखते हुए अधिकारी के लड़के ने पुलिस स्टेशन पर इसकी सूचना दे दी। जैसे ही पुलिस खंड शिक्षा अधिकारी के घर पहुंची तो अधिकारी यह समझे कि वास्तव में यह ओरिजिनल मामला है। फिर पुलिस ने अधिकारी को जानकारी दी कि यह फर्जी कॉल है, हम आपके लड़के की शिकायत पर आपके घर आए हैं। इस तरह बेटे की सूझबूझ से खंड शिक्षा अधिकारी डिजिटल अरेस्ट का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें