सुनील जोशी, अलीराजपुर। आज देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। अलीराजपुर में भी मटकी फोड़ कार्यक्रम कराया गया था। लेकिन इस दौरान वहां विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि ग्रामीणों ने वहां रखी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। पुलिस को वहां पहुंचकर मोर्चा संभालने के नौबत आ गई। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पत्नी के साथ शिव जी का लिया आशीर्वाद, नंदी के कान में कही मनोकामना

दरअसल जोबट में मटकी फोड़ कार्यक्रम में समिति के निर्णय के अनुसार नारियल से मटकी फोड़ना था। लेकिन एक टीम ने डंडे से इसे तोड़ दिया। जिसके बाद वहां बवाल मच गया। ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उनसे विवाद करने लगे। दोनों के बीच मारपीट हो गई। लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी में इंदौर के इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, व्यवस्था संभालने अधिकारी ने लगा दिए पुलिसकर्मी, खुद कुर्सी में बैठकर चलाते रहे मोबाइल

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उत्पात करने वालों को भगाया और स्थिति को संभाला। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m