सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में धार रेल परियोजना के घटिया निर्माण की पहली बारिश में ही पोल खुल गई। जोबट से धार जा रही रेल लाइन का रेलवे पुलिया पहली बारिश में ही बह गया। जिसके चलते बेहड़िया और अंबापुर का रोड बंद हो चुका है, आने जाने के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

काले कारोबार पर कब लगेगा लगाम ? माफिया वन क्षेत्र में करवा रहा था खनन, टीम के पहुंचने से पहले फरार हुए गुर्गे

बता दें कि अलीराजपुर धार रेल लाइन का वर्तमान में काम जारी है, इस पुलिया को करीब 6 महीने पहले ही बनाया गया था। अभी इस तरफ रेल का परिचालन भी नहीं हुआ है। वहीं अब लोग जान जोखिम में डालकर इस पुलिया से निकल रहे हैं। चार पहिया वाहन बंद होने से भी लोग पैदल चलने पर मजबूर है। लेकिन अभी तक ना तो रेलवे के अधिकारी ना ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही हैं। 

सरकार… अन्नदाताओं का ये कैसा हाल ! दंडवत होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, इस मांग को लेकर लगाई गुहार

पहली बारिश में पुल की ऐसी हालत ने घटिया निर्माण कार्य की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे में अगर इस पुलिया से ट्रेन का परिचालन होता तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। वहीं इस पूरे मामले में जिम्मेदार फिलहाल चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m