मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला पंचायत सीईओ के विवादित बोल के खिलाफ सचिव और रोजगार सहायकों ने मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सीईओ के खिलाफ FIR की मांग की है। कलेक्टर ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बोला मेरा मैसेज सभी सचिव को सुनाओ
दरअसल बैठक में जिला पंचायत सीईओ राजेश कुमार जैन पर सचिव और रोजगार सहायकों को गाली देने का आरोप है। बताया जाता है कि ईसागढ़ जनपद पंचायत में महिला एसडीएम, जनपद सीईओ के मौजूदगी में बैठक चल रही थी। इसी दौरान जिला पंचायत सीईओ ने जनपद सीईओ को फोन कर बोला कि मेरा मैसेज सभी सचिव को सुनाओ। जनपद सीईओ गौरी शंकर राजपूत ने अपने फोन का स्पीकर चालू कर माइक से जोड़ा। गाली गलौज सुन सचिव और रोजगार सहायकों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।
भगवान श्रीराम और अंबेडकर के फाइट का वीडियो वायरलः हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति, यूपी लखनऊ के आकाश
आक्रोशित सचिव और रोजगार सहायक कलेक्ट्रेट पहुंचे
वहां से जिले भर के आक्रोशित सचिव और रोजगार सहायक कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला पंचायत सीईओ पर अमर्यादित भाषा को लेकर FIR की मांग की। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मामले की जांच करने की बात कहकर सचिवों को समझाइश दी। सचिव बोले जिला पंचायत सीईओ के अप शब्दों से आहत हुए हैं। सचिवों के आरोप है कि- जिला पंचायत सीईओ ने स्पीकर पर बोला कि विधायक, सांसदों के जितने भी सचिव है उन्हें जूते मारे जाएंगे। जानकारी कृष्ण कुमार यादव पदाधिकारी सचिव संगठन ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें