संदीप शर्मा, विदिशा। रमजान के खत्म होते ही ईद का त्यौहार कोरोना महामारी के चलते सादगी व सद्भावना से मनाया गया. ईद के मौके पर खुशियां नदारत थी. जिला मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष मुआज मेहमूद कामिल ने बताया कोरोना के चलते इस महामारी ने हमसे अपनो को छीना है ना जाने कितने घरों में गम का माहौल है. जहां गम और खुशी एक साथ हो वहा खुशी कैसे मना सकते है. इसलिए सिर्फ नमाज पड़कर ईद मनाई गई. उन्होंने बताया ईदगाह में सुबह 7.30 और शहर की सभी मस्जिदों में 7.45 बजे 5-5 लोगो ने ईद की विशेष नमाज अदा की.

गुना में सामाजिक दूरी बनाकर अदा कराई ईद की नमाज
संदीप दीक्षित, गुना- कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ ही दूसरी बार लाकडाउन में मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार ईद शुक्रवार को मनाई गई. इस दौरान समाज के लोगों ने घर पर ही नमाज अदा की. वहीं शहर काजी नूर उल्ला यूसुफ जई ने कैंट जामा मस्जिद प्रांगण में प्रशासन की मौजूदगी में ईद की नमाज अदा कराई. इस नमाज में जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन की अनुमति के तहत 5 लोगों के साथ नमाज अदा की. वहीं मुस्लिम समाज ने सभी से कोरोना के चलते प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने और घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की थी.

पहले जरूरत मंदों की मदद, फिर पढ़ी नमाज
इस बार मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की खरीदारी और अन्य खर्चों को जरूरतमंदों की मदद में लगाया, ताकि कोई भूखा न रहे. इसको लेकर शहरकाजी नूर उल्ला यूसुफ ज़ई ने भी वीडियो संदेश जारी कर समाज के लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की थी. नमाज में दुआ के लिये उठे हाथों से अल्लाह से प्रदेश और देश की खुशहाली की दुआ मांगी गई. इसमें सभी को मिलजुलकर भाईचारे के साथ रहने की दुआ भी की गई. दुआ के वक्त शहर काजी नूर उल्ला यूसुफ जई गमगीन हो गए. उन्होंने कोरोना काल मे हुई मौतों को लेकर दुआ में कहा कि या अल्लाह ऐसा मंजर किसी को न दिखा. उन्होंने इस वायरस को पूरी दुनिया से दूर करने की दुआ मांगी. इस मौके पर अमीर उल्लाह, हाजी आसिफ, आरिफ भाई, शेख शहिद आदि मौजूद रहे.

देवास में ईद पर ड्रोन कैमरे से की प्रशासन ने निगरानी
प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए देवास समेत जिलेभर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मनाई गई. इस दौरान काजी समेत पांच लोगों ने ईदगाह मस्जिद में ईद की नमाज अदा कर सबकी सलामती की दुआ की. वहीं प्रशासन की व्यवस्था भी चाकचौबंद रही. देवास पुलिस ने ड्रोन कैमरे से शहर में अपनी निगरानी बनाई रखी.

Read More : कोरोना का संक्रमण रोकने धर्म और आस्था का सहारा, घरों के सामने किया हवन-पूजन, कहा- इससे वायुमंडल का प्रदूषण होता है दूर

देवास में शाही ईदगाह मस्जिद राधागंज एवं ईदगाह रोड स्थित ईदगाह मस्जिद में ईद की नमाज कोरोना गाइडलाइन के तहत अदा की गई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मुस्लिम समुदाय ने ईद की नमाज पढ़ी. इस दौरान उन्होंने कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने और शांति अमन कायम रहने की दुआ की. पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कर तीसरी आंख से निगरानी की. वहीं मुस्लिम समाज द्वारा अपने घरों में रहकर नमाज अदा की गई वह अमन चैन शांति की दुआ मांगी. यहां हाजी इरफान अहमद अशरफी ने नमाज अदा कराई.

Read More : क्या है ब्लैक फंगस और किन लोगों में ज्यादा फैलता है, आपभी जानिए-मशहूर आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजेंद्र मालवीय से