चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस प्रवक्ता ने भ्रष्टाचार और घोटाला से जुड़े मामले में लोकायुक्त से शिकायत की है। इसमें स्मार्ट सिटी परियोजना, हुकुमचंद मिल की रजिस्ट्री सहित कोरोना में रेमेडी सिविल इंजेक्शन के करोड़ों रुपए के घोटाले मामले में आर्थिक अनियमिताओं को लेकर यह शिकायत की गई है। कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा कई तरह के आरोप भी लगाए गए हैं।
READ MORE: महाकाल मंदिर में फिर मारपीटः वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने आरोपी की ड्यूटी पर लगाई रोक
सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से जनता की मेहनत की कमाई का किया दुरुपयोग
इंदौर में कांग्रेस प्रवक्ता प्रमुख त्रिवेदी द्वारा लोकायुक्त में तीन तरह के भ्रष्टाचार और घोटाले से जुड़े मामले में शिकायत की गई है। उनका कहना है कि सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से जनता की मेहनत की कमाई का दुरुपयोग किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जो घोटाले हुए हैं उन्हें खुद नगर निगम की एम आई सी के सदस्य भी स्वीकार कर चुके हैं। इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र तक लिख रहे हैं। उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी के कार्य और हुकुमचंद मिल की रजिस्ट्री सहित रेंमडीसीविर इंजेक्शन को लेकर हुए घोटाले तक की जांच की बात उन्होंने की है। लोकायुक्त में तीनों ही मामलों की शिकायत की गई है।
READ MORE: मुरैना की महापौर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: FIR दर्ज करने समेत सभी कार्रवाइयों को खत्म करने का आदेश, ये है पूरा मामला
महामारी के दौरान भी घोटाला
प्रमुख त्रिवेदी का कहना है कि नगर निगम में जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है वह काफी चिंता का विषय है। लोगों की मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। वहीं जब कोरोना महामारी का समय था, उस समय इंजेक्शन के दाम कई गुना बढ़ें दामों में वसूले जा रहे थे। यहां तक की 65000 तक का इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा था। इन तमाम बातों का जिक्र करते हुए उनके द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि यदि लोकायुक्त भी इसमें गंभीरता नहीं दिखाती है तो आने वाले समय में माननीय न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा आएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें