नासिर, उज्जैन। कोरोना संक्रमण काल में मरीजों के लिए प्राण वायु ऑक्सीजन सिलेंडर में लगे वाले फ्लो मीटर को किल्लत को देखते हुए यहां के युवा देसी जुगाड़ से फ्लो मीटर बना रहे हैं. रमजान के पवित्र माह में इस सेवाभाव का मिसाल यहां के मुस्लिम युवाओं ने पेश की है. दिन में इबादत और रात में फ्लो मीटर बनाकर मानवता की सेवा कर रहे हैं. फ्लो मीटर की मांग इतनी कि रातभर बनाते हैं और दिन में जरुरतमंद लोगों को बांटते हैं. यह मिसाल उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर के युवाओं ने पेश की है.
ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के बाद बड़ी समस्या फ्लो मीटर की
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर और इंजेक्शन की मारामारी मची हुई है. सबसे बड़ी किल्लत ऑक्सीजन सिलेंडर की है. बड़ी मुश्किल से लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के बाद दूसरी बड़ी समस्या फ्लो मीटर की सामने आने लगी है. फ्लो मीटर जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगाया जाता है जिसके बिना मरीज को ऑक्सीजन देना मुश्किल होता है. यह फ्लो मीटर अचानक बाजार से गायब हो गया है. दुकानों पर फ्लो मीटर मिल नहीं रहे है. जहां कहीं मिल रहे है तो मुंह मांगे दाम वसूल किये जा रहे है. लोग फ्लो मीटर की कालाबाजारी भी करने लगे है. कल तक जिस फ्लो मीटर की डिमांड नही थी और आसानी से 500 से 600 रुपए में मिल जाया करता था. वह आज 5000 हजार में भी नहीं मिल रहा और कालाबाजारी करने वाले 8 से 10 हजार में बेच रहे हैै. यह एक मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के मरीज की पहुंच से बाहर हो चुका था.
उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर सिटी के किले में रहने वाले युवाओं ने जुगाड़ का फ्लो मीटर तैयार कर दिया
ऐसे में उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर सिटी के किले में रहने वाले युवाओं ने जुगाड़ का फ्लो मीटर तैयार कर दिया है. रमजान के पवित्र महीने में इबादत के साथ खिदमत करने के मकसद से किले में रहने वाले युवाओं ने नि:शुल्क फ्लो मीटर सेवा शुरू की है. अरशद खान ने बताया कि युवा रात के समय जुगाड़ के फ्लो मीटर बनाते और दिन में जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाते है. ये सेवा महिदपुर में जोर पकड़ रही है. अभी तक 50 से ज्यादा फ्लो मीटर मरीजों को लगे हुए है और नए फ्लो मीटर बनाये जाने का काम भी तेजी से चल रहा है. जुगाड़ के फ्लोमीटर से ये युवा महिदपुर के लोगों की जान बच कर मानवता की सेवा कर रहे हैं.