कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए, इस उद्देश्य के साथ शहर का एक युवा लोगों को अनोखे ढंग से जागरूक कर रहा है। “टू व्हीलर हेडलाइट” डिजाइन वाले खास हेलमेट को लगाकर यह युवा चौक चौराहों पर लोगों को जागरुक कर रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं।
नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश
दरअसल मध्य प्रदेश में इन दिनों भोपाल इंदौर और जबलपुर जैसे महानगरों में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके बाद लोग हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं। वहीं ग्वालियर में अभी तक इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है। बड़ी संख्या में लोग बिना हेलमेट लगाए ही दो पहिया वाहन चला रहे हैं, जिसके चलते प्रमोद राजपूत ने एक यूनिक डिजाइन का हेलमेट तैयार कराया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसर बनेंगे IAS, दो साल बाद आईएएस प्रमोट होने का रास्ता साफ,
खास हेलमेट पहन कर घूम रहे
जो टू व्हीलर बाइक के फ्रंट हैडलाइट डिजाइन की कॉपी है। बाकायदा इसमें हेडलाइट और दो इंडिकेटर भी लगाए गए हैं। प्रमोद राजपूत इस खास हेलमेट को पहन कर अपने दो पहिया वाहन से जगह-जगह घूम रहे हैं। इस दौरान जिनकी भी नजर प्रमोद राजपूत के इस खास हेलमेट पर पड़ती है, वह अपनी हंसी को रोक नहीं पाता है साथ ही हेलमेट जागरूकता के इस तरीके को सराह भी रहे हैं।
मां को गालियां देने पर जताया विरोधः पड़ोसी ने बीटेक के छात्र को डंडों से जमकर पीटा, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तीन वीडियो चर्चा में
सोशल मीडिया पर प्रमोद के तीन वीडियो चर्चा में है। जिसमें बताने की कोशिश की है कि आप दो पहिया वाहन पर चाहे अकेले सफर कर रहे हो, चाहे आप अपने दोस्तों से मिलने के लिए जा रहे हो, या फिर आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ हो। हर स्थिति स्थिति में हेलमेट जरूर लगाना चाहिए।
हिंदू त्योहारों पर आपत्तिजनक रील को लेकर संतों की चेतावनीः बहन बेटियों सिर्फ हिंदुओं को बांधे राखी,
हेलमेट जागरूकता से जुड़ा हुआ यह छोटा सा प्रयास
बता दें कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर में हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। यही वजह है कि चाहे पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट की जुगाड़ हो या फिर पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने की कवायद। लोग इसके लिए तरह-तरह की जुगाड़ करते हुए भी नजर आ रहे है। यही वजह है कि ग्वालियर के युवा प्रमोद राजपूत का हेलमेट जागरूकता से जुड़ा हुआ यह छोटा सा प्रयास, समाज को जागरूक करने के लिए खूब सराहा जा रहा है। लोग भी अब हेलमेट लगाने का संकल्प ले रहे।
जीजा ने साली का किया रेप फिर साथियों को सौंपाः बचाने आए पति तो उतार दिया मौत के घाट,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें