सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में आज रविवार को एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 48  वर्षीय तेंदनी माल निवासी धनीराम यादव गुरुवार शाम को बस्ती में जलसे में जाने के नाम से घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। 

BREAKING: सर्चिंग पर निकले CRPF जवानों का बोलेरो वाहन पलटा, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

शुक्रवार से परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। कल शनिवार को परिजनों ने अमरवाड़ा थाना के सिंगोड़ी चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके अगले दिन सुबह गांव के ही नजदीक के एक कुएं में एक शव तैरते हुए मिला। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। 

MP की सियासतः हरियाणा के बाद एमपी के कांग्रेस नेताओं को अब सता रहा है महाराष्ट्र में हार का डर

शव मिलने की सूचना मिलते ही अमरवाड़ा थाना निरीक्षक राजेंद्र सिंह धुर्वे, सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय, एसआई रजनीश सोनी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए अमरवाड़ा अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों और परिजनों ने पूछताछ की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m