शिखिल ब्यौहार, भोपाल। अजब-गजब मध्यप्रदेश में सरकारी विभाग के एक बड़े अधिकारी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकारी ने अपने घर में होने वाली पूजा (सत्यनारायण कथा) के लिए बकायदा नोटशीट जारी कर दी, जबकि आयोजन विभागीय न होकर निजी था। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
सरकारी बंगले पर हुई थी भगवान सत्यनारायण की कथा
दरअसल भगवान श्री सत्यनारायण की कथा के लिए के (PWD CE) पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने नोटशीट जारी की। राजधानी भोपाल रीजन में पदस्थ चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने नोटशीट जारी की। भगवान श्री सत्यनारायण कथा के लिए सभी को अपने घर बुलाया। 2 दिन पहले चीफ इंजीनियर के सरकारी बंगले पर भगवान सत्यनारायण की कथा हुई थी। यह नोटशीट विभाग में वायरल हो गई।
अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित किया
नोटशीट में लिखा- भोपाल परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता के शासकीय निवास क्र. सीपीसी-1 चार ईमली भोपाल पर दिनांक 5 सितंबर को सत्यनारायण भगवान की कथा तदोपरांत दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें