कर्ण मिश्रा,ग्वालियर. प्रोफेसर शिशिर कुमार दीक्षित के घर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने लंबी मशक्कत के बाद गिरफ्तार र लिया है. इसके लिए ग्वालियर पुलिस के 71 अधिकारी-कर्मचारियों ने 24 घंटे जागकर डकैती का राज़ फाश किया है. इसके लिए शहर के 532 CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले, 76 ऑटो का पीछा किया गया और डकैती के मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपी गिरफ्त में लिए गए है.

बता दें कि प्रोफेसर की गाड़ी धोने वाले युवक ने ही इस पूरी वारदात को रचा था.

ये है पूरा मामला

सोमवार दोपहर ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में प्रोफेसर के घर दिन दहाड़े हुई डकैती की वारदात को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. घटना की कड़ियों को जोड़ने के बाद ये साफ़ था कि इस डकैती में घर का भेदी शामिल है, इसी आधार पर क्राइम ब्रांच ने प्रोफेसर की गाड़ी धोने वाले चेतन को हिरासत में लिया, उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो डकैती का राज़ खुल गया.  उसके बाद डकैती डालने वाले 4 अन्य बदमाशों को  क्राइम ब्रांच की पूछताछ में इनके पास सात लाख रुपए कीमत का सोना बरामद हुआ है.

 दरअसल डकैती की वारदात में कुल 10 बदमाश शामिल है. CCTV में 6 बदमाश कैद हुए थे. डकैती के बाद इन बदमाशों ने सोने के जेवरात को काट-काट कर बांट लिया था. वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की धर पकड़ के लिए क्राइम की एक टीम कानपुर और दूसरी झांसी मे दबिश दे रही है.