राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जंयती को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत हो रही है। स्थिति ऐसी है कि अब मेरे अंबेडकर तेरे अंबेडकर हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस खुद को बाबा साहेब अंबेडकर का सच्चा हितैषी बता रहीं है।
अंबेडकर जयंती पर बीजेपी का अभियान
अंबेडकर जयंती को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता 13 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमाओं की सफाई, सजावट करेंगे,
शाम को दीपोत्सव होगा। 14 अप्रैल को सभी बीजेपी नेता-कार्यकर्ता संविधान की प्रस्तावना का सार्वजनिक पाठ करेंगे। 14 अप्रैल को अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, मिठाई वितरण होगा। आंगनबाड़ी-स्कूलों की सफाई करेंगे। 15 से 25 अप्रैल तक दलित समाज के बीच विचार गोष्ठियां होंगी।
अंबेडकर के विचारों पर कांग्रेस चल रही
कांग्रेस ने पिछले दिनों महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली निकाली थी। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में सात दिनों तक भव्य कार्यक्रम होंगे। बाबा साहेब की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाएंगे। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि- बीजेपी ने हमेशा अंबेडकर और उनके विचारों का अपमान किया है। कांग्रेस अंबेडकर के विचारों पर चल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें