कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हाईकोर्ट परिसर में डॉ अंबेडकर मूर्ति लगाने के मामले में लगातार विवाद गहराता जा रहा है। गुरुवार को आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी द्वारा मूर्ति के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान विवादित बयान दिया गया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

डंडे पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का नाम

दरसअल 30 सेकंड के वायरल वीडियो में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बेरसिया पार्टी झंडे के साथ डंडे को दिखाते हुए नजर आये। सुनील ने मूर्ति लगाने को लेकर बयान देते हुए कहा है कि “मूर्ति के सम्मान में पार्टी का झंडा है और जो लोग मूर्ति लगाने में बाधा डाल रहे हैं उनके लिए यह डंडा है। “डंडे पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक, पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा और गौरव व्यास का नाम भी उनके द्वारा दिखाया गया। इसके अलावा उनके साथ मौजूद एक अन्य साथी ने यहां तक कह दिया कि दूध मांगोगे खीर देंगे अंबेडकरवादी, लेकिन हमारे साथ गलत व्यवहार करोगे तो वैसा ही जवाब दिया जाएगा।

जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा

विवादित वीडियो को लेकर एसडीएम अतुल सिंह और एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की सभा और रैली के दौरान वीडियोग्राफी कराई गई है। एसएसपी ग्वालियर के द्वारा मूर्ति विवाद के बाद स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं कि कोई भी विवादित पोस्ट भड़काऊ बयान नहीं दिया जाएगा, ऐसा किए जाने पर कार्रवाई की बात भी कही गई है। ऐसे में यदि कोई भी विवादित बयान सभा और रैली के दौरान दिया गया है तो उसकी जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।

निर्णय लेने तक दोनों पक्ष शांति बनाकर रखें

बता दें कि हाईकोर्ट परिसर में मूर्ति लगाने का विरोध बार एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। यही वजह है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा और गौरव व्यास अन्य साथी वकीलों के साथ मिलकर इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने रिटायर होने से पहले 19 मई को दोनों ही पक्षों को जबलपुर बुलाकर चर्चा की और निर्देश दिए थे कि नए चीफ जस्टिस के निर्णय लेने तक दोनों पक्ष शांति बनाकर रखें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H