कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हाइकोर्ट परिसर में अंबेडकर मूर्ति लगाने की मांग वाले विवाद के बीच रक्षक मोर्चे ने कलेक्ट्रेट से राजमाता तिराहा तक सड़क का नामकरण ऐलान किया है। जस्टिस सर बी एन राऊ मार्ग रखने के कटआउट उनके द्वारा देर रात लगाए गए। रक्षक मोर्चे ने बीते सप्ताह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंप नामकरण को लेकर मांग की थी। रक्षक मोर्चा अम्बेडकर विरोधी के रूप में पहचान रखता है और सर बी एन राऊ को असली संविधान निर्माता मानता है।
रक्षक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने कटआउट पोस्टर लगाए
दरअसल ग्वालियर में देर रात सर बी एन राऊ समर्थक रक्षक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने कटआउट पोस्टर लगाए है। जस्टिस सर बी एन राऊ मार्ग लिखे यह सभी कटआउट पोस्टर कलेक्ट्रेट से राजमाता तिराहा मार्ग के नामकरण की मांग को लेकर लगाए गए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट और जिला कोर्ट के सामने, राजमाता तिराहा सहित अन्य जगह इन्हें लगाया। लल्लूराम डॉट काम से बातचीत में ग्वालियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से रक्षक मोर्चा अपनी बात रख रहा है, जबकि दूसरी तरफ जिले के चिनोर स्थित सामुदायिक भवन में अंबेडकर प्रतिमा बिना अनुमति लगा दी गयी। जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुली अवहेलना है।
26 सितंबर भस्म आरती दर्शन: मस्तक पर चंद्र, शेषनाग और चंदन अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार,
विश्वास है कि प्रशासन हमारी मांग सुनेगा
दावा किया गया है कि जिला प्रशासन ने मूर्ति लगाने की अनुमति दी थी। ऐसे में इस मामले को न्यायालय की दहलीज पर ले जाया जाएगा। साथ ही अंबेडकर के महिमा मंडन को रोकने का काम भी किया जा रहा है, संविधान के असली निर्माता सर बी एन राऊ के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है। अभी आदेश की प्रतीक्षा वाले पोस्टर कटआउट लगाए गए है, विश्वास है कि प्रशासन शासन हमारी मांग को सुनेगा। लेकिन यदि ऐसा नही हुआ तो स्थायी नामकरण करने से भी पीछे नही हटेंगे।
बी एन राऊ नाम टाइटल वाली किताब का वितरण
बता दें कि रक्षक मोर्चे ने हाल ही में संविधान निर्माता सर बी एन राऊ नाम टाइटल वाली किताब प्रकाशित की है। जिसे शिक्षण संस्थानों के बाहर वितरित किया जा रहा है। रक्षक मोर्चे का ऐलान है कि जब तक इतिहास की सच्चाई को सभी मान नहीं लेते तब तक उनका यह जागरूकता अभियान जारी रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें