इंदौर। पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे। इंदौर जिले के महू में बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया। रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे।
रक्षामंत्री महू शहर के आर्मी संस्थानों का दौरा करेंगे। वहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महू में रात्रि विश्राम कर अगले दिन उज्जैन के लिए रवाना होंगे। रक्षा मंत्री मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग यूनिट MCTE का दौरा करेंगे। शाम को वे महू में देश के पहले इन्फेंट्री म्यूजियम का दौरा करेंगे। इसके बाद शूटिंग और अन्य खेलों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट भी जाएंगे। महू में रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन उज्जैन जाएंगे। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर दिए गए कथित बयान को लेकर बीजेपी व कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर हैं। बीजेपी के विरोध में दलित संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं, इसे देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इंदौर दौरे को लेकर पुलिस काफी सतर्क है। राजनाथ सिंह एक दिन महू में ही रुकेंगे।
रेप के आरोपी बीजेपी नेता ने किया सरेंडरः कल वीडियो जारी कर अपने आपको को बताया था निर्दोष
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक