
निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में सेना के एक सनकी मेजर ने शहर के एक पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद पर जमकर उत्पात मचाया। विवाद के बाद जब सिवनी कोतवाली पुलिस सेना के मेजर को पकड़ने पहुंची, तो सनकी मेजर ने पुलिस के साथ भी जमकर हाथापाई और विवाद शुरु कर दिया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। हालात ऐसे बन गए कि मेजर को काबू में लाने के लिए पुलिस को जाल और रस्सियों का सहारा लेना पड़ गया।
जयपुर में मेजर रैंक के अधिकारी के रूप में था पोस्टेड
जानकारी के मुताबिक सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र निवासी सनकी मेजर का नाम राजीव बोपचे है। वो जयपुर में मेजर रेंक के अधिकारी के रूप में पोस्टेड था। जांच में सनकी होने के कारण मेजर के सेना से भगोड़ा होने की भी जानकारी सामने आई है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने सनकी मेजर के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है और उसे पकड़कर जबलपुर सेना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें