कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के गोले का मंदिर स्थित कैला देवी कॉलोनी वासियों का अनोखा विरोध देखने मिला है। इनके द्वारा निगम के ZO अधिकारी को मक्कारी की माला पहनाई गयी। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि निगम के जोनल ऑफिसर को एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसे उन्होंने कार्रवाई न करते हुए फाड़कर डस्टबिन में फेंक दिया। यह मामला आम रास्ते पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने की मांग से जुड़ा है।
पुलिसकर्मी ने कर रखा है अवैध कब्जा
दरअसल कैला देवी कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाले गोपाल शर्मा नाम के एक पुलिसकर्मी द्वारा बिना पात्रता के पुरानी पुलिस चौकी के क्वार्टर पर सालों से रहते हुए पास की शासकीय जमीन पर पत्थर डालकर कब्जा कर लिया गया है। जिसके चलते आम रास्ता बंद हो गया है। स्थानीय लोगों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही है। कब्जा की गई जमीन पर कचरा कूड़ा फेंकने से जहरीले सांप और गंदगी के चलते लोगों को काफी खतरा है। इसकी शिकायत बीती जनवरी से कई बार की जा चुकी है। बीती 25 जुलाई को भी जब स्थानीय लोगों ने ZO विपिन दुबे से इसकी शिकायत की तो उनके द्वारा शिकायत पत्र को लेकर कचरे के डब्बे में फाड़ कर फेंक दिया। जिसका वीडियो शिकायतकर्ताओ द्वारा बनाया गया।
आश्वासन के बाद भी नहीं की कार्रवाई
लोगों के विरोध को देखते हुए ZO विपिन दुबे ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में कार्रवाई कर दी जाएगी। लेकिन जब एक सप्ताह बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्रवासी जोनल ऑफिसर को मक्कारी की माला पहनाने पहुंच गए। इस दौरान ZO और लोगों के बीच तीखी बहस भी देखने के लिए मिली। काफी देर बाद क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 10 के जोनल ऑफिसर विपिन दुबे ने 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने यह चेतावनी दी है कि जितने सप्ताह कार्रवाई न होने के गुजरेंगे, उतने सप्ताह के आधार पर मक्कारी की माला की संख्या भी बढ़ाई जाती रहेगी।
इस मामले में जोनल ऑफिसर विपिन दुबे का कहना है कि शिकायत के आधार पर कब्जा करने वाले अनावेदक को 48 घंटे का नोटिस दिया था,पुलिस विभाग से भी कार्रवाई के लिए पुलिस बल की मांग की गई है। क्षेत्र वासियों के शिकायती आवेदन पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश हुए हैं, जिसके तहत शुक्रवार को निगम के अधिकारियों के साथ टीम मौके पर पहुंचेगी और अवैध कब्जे को मुक्त कराया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें