अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, वह बिना डरे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सतना से सामने आया है। जहां पुरानी रंजिश के चलते 55 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट की गई। जिसमें उन्हें गंभीर हालत ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

हत्या के प्रयास के आरोपी अक्षय बम को पुलिस सुरक्षा, कांग्रेस ने फोटो-वीडियो जारी कर जताया विरोध  

क्या है मामला
मामला जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के बरहा गांव का है। जहां पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने 55 वर्षीय वृद्ध रामपाल कोल पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट की घटना में रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मझगवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

MP में शुरू हुआ स्वच्छता का इम्तिहान: भोपाल पहुंची स्वच्छ सर्वे की टीम, GIS में हुए कामों का मिलेगा फायदा, फर्जीवाड़े करने पर होगी नेगेटिव मार्किंग

ASP विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है। सामने आया है कि, रामपाल कोल की गांव के ही शुक्ला परिवार से पुरानी रंजिश थी। जिसमें पहले दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। एएसपी विक्रम सिंह कुशवाह ने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है। वहीं ग्रामीणों की माने तो रामपाल कोल अपने घर में बैठा कर लोगों को शराब पिलाता था। इसी बात को लेकर शुक्ला परिवार से कई बार विवाद हो चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H