हेमंत शर्मा, इंदौर। अनंत चतुर्दशी पर आज शहर एक बार फिर भव्य झांकियों का गवाह बनेगा। 100 साल पहले सेठ हुकुमचंद द्वारा शुरू की गई झांकियों की परंपरा आज भी मिल मजदूरों और समितियों द्वारा कायम रखी गई है। शाम 6 बजे से शुरू होने वाला यह कारवां पूरी रात शहर की सड़कों से होकर गुजरेगा। इस बार की झांकियों में ऑपरेशन सिंदूर और महिला सशक्तिकरण का संदेश देती प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही राधा-कृष्ण, लंका दहन और बच्चों के लिए आकर्षण बनेगा घूमता हुआ मोटा हाथी जैसे दृश्य भी देखने को मिलेंगे।

सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर

झांकियां निकालने में मालवा मिल, स्वदेशी मिल, होप मिल, कल्याण मिल, इंदौर विकास प्राधिकरण और खजराना गणेश मंदिर समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। झांकी मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 3700 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, वहीं ड्रोन और हजारों सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। हर साल की तरह इस बार भी इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु और दर्शक इन झांकियों को देखने पहुंचेंगे। और यह झांकियां आज आकर्षण का केंद्र होने वाली है..

कुमार इंदर, जबलपुर। 10 दिनों तक घर-घर में विराजे बप्पा का आज से विसर्जन शुरू हो गया है, लोग सुबह से ही नर्मदा नदी के तमाम घाटों पर बप्पा को विसर्जित करने के लिए पहुंच रहे हैं। 10 दिनों तक घर में धूमधाम से पूजन करने के बाद बप्पा को लेकर विसर्जन के लिए पहुंचे लोगों ने जहां खुशी जताई तो वहीं बप्पा के जाने का दुख भी जताया। लोगों को कहना कि 10 दिनों तक बप्पा के घर में विराजने के बाद उनसे लगाव हो जाता है लिहाजा विसर्जन वाले दिन बप्पा को विदाई करते समय बहुत तकलीफ होती है।

घाटों पर होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम तैनात

सावधानी पूर्वक और सुरक्षा के साथ बप्पा को विसर्जित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्था की गई है, जिसमें तमाम विसर्जन कुंड और घाटों पर होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है, किसी भी हादसे से बचने के लिए बोट मशीन, लाइव जैकेट भी रखे गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H