रेणु अग्रवाल, धार। जिले के कानवन थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी में सहायिका के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
अभद्रता और बेइज्जती के कारण पीड़ित युवती ने मंगलवार शाम को जहर खा लिया। युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले में कानवन पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों को सौंप दिया है।
युवती को साथ में देखकर आगबबूला हो गई
मिली जानकारी के अनुसार, बिजली कंपनी में लाइनमैन चैनसिंह कुशवाह की पत्नी को पति पर आंगनबाड़ी में काम करने वाली सहायिका के साथ प्रेम प्रसंग का शक था। सोमवार को चैनसिंह की पत्नी बाजार गई थी, जहां से शक होने पर वह आंगनबाड़ी जा पहुंची। यहां चैनसिंह और युवती को साथ में देखकर वह आगबबूला हो गई। उसने फोन लगाकर अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। लाइनमैन की पत्नी के साथ अन्य चार महिला और एक लड़का मारपीट करते हुए युवती को थाने लेकर पहुंचे थे।
सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी: पारसराम सीमेंट के साथ कई फर्मों पर GST की कार्रवाई, फर्जी बिलों के
चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने लाइनमैन चैनसिंह की पत्नी, भाभी, बहू, भतीजे सहित छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मामले में संगीता चैनसिंह, मधुबाला मुंशीलाल, मिनल, ममता, तनिष्क और सोहन कुशवाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। टीआई अभय नेमा ने बताया कि युवती से मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो की तलाश जारी है। मर्ग डायरी आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें