राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आज से 3 दिवसीय अवकाश पर चले गए। तहसीलदार लंबित विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर गए हैं। तहसीलदारों के अवकाश पर चले जाने से राजस्व से संबंधित काम प्रभावित होंगे वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी।

14 जनवरी महाकाल आरती: मकर संक्रांति पर तिल के उबटन से खास स्नान, भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार,

दरअसल प्रदेश के सीहोर में राजस्व मंत्री ने एक महिला नायब तहसीलदार को फटकार लगाई थी। इस घटना का विरोध करते हुए तहसीलदार नाराजगी जता रहे है। राजस्व अधिकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां उनके लिए असहनीय हैं। तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने सामूहिक रूप से विरोध का रास्ता अपनाते हुए हड़ताल का ऐलान किया है। उन्होंने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में यह स्पष्ट किया कि जब तक मंत्री अपनी टिप्पणी वापस नहीं लेते और माफी नहीं मांगते, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

Today Weather Alert: एमपी में शीतलहर जारी, आज कुछ जगहों पर बारिश के आसार

MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज चित्रकूट और रीवा के दौरे पर, भोपाल में आज रहेगा अवकाश,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m