कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में दमोह के बाद अब जबलपुर से फर्जी डॉक्टर का मामला सामने आया है। इलाज से मरीज की मौत से परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही और फर्जी डॉक्टर से इलाज कराने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना पुलिस को दी। इसमें बाद मौक और पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार मामला आदित्य हॉस्पिटल का है। जहां परिजनों ने फर्जी डॉक्टर से इलाज किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल को आशीष सिंधिया नामक मरीज को मंडला जिले से लाकर जबलपुर के आदित्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
परिजनों का कहना है कि, बिना डॉक्टर से पूछे ही मरीज का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दिया गया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इतना ही नहीं वेंटिलेटर पर रखने की बात कही गई थी, लेकिन अगले ही दिन उसे हटा दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें