इदरीश मोहम्मद, पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों की रहस्यमयी मौत का सिलसिला जारी है. पिछले दो सप्ताह में तीन वन्यजीवों की मौत हो चुकी है. जिनमें तेंदुए समेत अन्य प्राणी शामिल हैं. हाल ही में दक्षिण हिनौता के PTR क्षेत्र के कक्ष क्रमांक-537 में एक नर तेंदुए का शव मिला है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सतना डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस घटनाक्रम के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले में कलेक्टर और फील्ड डायरेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- पन्ना टाइगर रिजर्व में एक सप्ताह में 2 वन्य प्राणियों की मौतः तेंदुए के बाद भालू ने भी तोड़ा दम, डॉक्टरों ने बताई ये वजह

गौरतलब है कि इससे पहले पीटीआर में चार माह की मादा तेंदुआ शावक की लाश मिली थी. चिकित्सकों ने तेंदुए की मौत की वजह बीमारी बताई थी. इसके बाद टाइगर रिजर्व के गंगऊ में भालू की लाश मिली थी. हालांकि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H