मुकेश सेन, टीकमगढ़। शहर में दुर्गा पंडाल के पास पक्षी का मांस मिलने से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
दरअसल, यह पूरा मामला शहर के मामौन दरवाजा में वन विभाग दफ्तर के सामने स्थित दुर्गा पंडाल के पास का है. जहां कल शाम करीब 7 बजे पंडाल के सामने सड़क पर एक बोरी में मांस दिखाई दिया. जिसे देखकर कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद नवदुर्गा समिति के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
इसी बीच कुछ हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मांस जब्त कर जांच के लिए भेजने के साथ ही नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को बुलाकर सड़क को धुलवाया.
हालांकि, जांच दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे से वीडियो मिला है. जिसमें एक स्कूटी के साइड स्टैंड में फंसी यह मांस की बोरी घसीटते हुई दिखाई दे रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी वीडियो की जांच से जल्द ही पूरी घटना की सच्चाई उजागर हो जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक