न्यायामुद्दीन अली, अनूपपुर। Anuppur News: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश ने लोगों की जान मुसीबत में डाल दी है। इस बीच अनूपपुर में दर्दनाक हादसे ने परिवार के 4 लोगों की जान ले ली। जहां पति-पत्नी समेत 2 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

भारी बारिश के कारण पुल पर पानी आ गया था

उप पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि भारी बारिश के कारणों से पुल पर पानी आ गया था। जिससे कार बह गई। घटना में धनपुरी निवासी प्रीति यादव, चंद्रशेखर यादव के साथ में 2 साल की बेटी और 8 साल का बेटा, चारों अमरकंटक से आ  रहे थे।

पुल क्रॉस करने की कोशिश में हुआ हादसा

पुल पर ज्यादा पानी था। यात्री बस के पीछे इन्होंने ने भी पुल क्रॉस करने की कोशिश की। लेकिन बस निकल गई और इनकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई। इस घटना में चारो की दर्दनाक मौत हो गई है। 

सभी के शव बरामद

घटना रविवार की रात 9 बजे की है। देर रात पत्नी का शव बरामद कर लिया गया था। आज सुबह 12 बजे पति चंद्रेशेखर यादव का शव बरामद कर लिया गया। वहीं निदावन और खमहरिया के पास 8 साल के रेयांश और 2 साल की मासूम सीबी यादव का शव बरामद कर लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H