न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। आरोपियों में पुलिस का ज़रा भी खौफ नहीं रहा, शायद यही वजह है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में भी धड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है। तस्कर कहीं पर घर को दुकान बनाकर शराब बेच रहे हैं तो कहीं ऑटो में पूरी दुकान लिए घूम रहे हैं। इसी से जुड़ी दो बड़ी कार्रवाई हुई है अमरकंटक में, जहां 210 लीटर अवैध शराब जब्त कर कुल साढ़े चार लाख रुपए का माल बरामद किया है। इस मामले में कुल 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

सुबह BJP विधायक ने सदस्यता अभियान पर उठाया सवाल, शाम को कार्यकर्ता पहुंच गए क्राइम ब्रांच, इस शख्स पर लगाया आरोप

दरअसल, अमरकंटक पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ दो अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई की है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 210 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब जब्त किया गया है। वहीं, ऑटो और फ्रिज को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), आबकारी अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चूहा बना विवाद की वजह: BJP नेता ने पड़ोसी के घर पर बरसाए पत्थर, गेट बंद कर परिवार ने बचाई जान, मामला जानकार हो जाएंगे हैरान

अमरकंटक पुलिस को मुखबिर से ऑटो में शराब तस्करी होने की सूचना मिली थी। जिस पर घेराबंदी करते हुए पोडक़ी गांव में ऑटों रिक्शा को रोककर जांच की। इस दौरान 63 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब जब्त करते हुए दो आरोपी सुपेत सिंह और परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस शराब की अनुमानित कीमत 33 हजार 890 रूपए है। 

ट्रैफिक जवान को मारी टक्कर: बोनट पर लटकाकर दौड़ाई कार, गिरते ही हुआ बेहोश, अब लाल गाड़ी की तलाश में पुलिस

वहीं, दूसरे प्रकरण में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पोंडक़ी निवासी रवि बंजारा के घर पर दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद उसके घर पर रेड मारी गई। इस दौरान आरोपी के कमरे से 147 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब बरामद हुई। इसकी कीमत 1 लाख 21 हजार 75 रुपए है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m