न्यायद्दीन अली अनूपपुर. मौत के बाद अनूपपुर का स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक शख्स की मौत हो थी. जिसके बाद स्वास्थ्य अमला ने कार्रवाई के करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक को सील कर दिया है.
दरअसल, कोतमा क्षेत्र से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक के पिता की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत हो गई थी. जब यह वीडियो स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा तो मंगलवार को एसडीएम अजीत तिर्की, सीएमएचओ आर के वर्मा, तहसीलदार ईश्वर प्रधान और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखर्जी चौक के पास संचालित चांदसी क्लीनिक सील कर दिया.
इसे भी पढ़ें- देवदूत बना खाकी वाला: पेट्रोल पंप में युवक को आया हार्ट अटैक, SI ने सीपीआर देकर बचाई जान
बिना डिग्री, पंजीयन के यह क्लिनिक चलाया जा रहा था. इधर, छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही झोलाछाप डॉक्टर वीके विश्वास फरार हो गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि मौके से ने कोई डिग्री मिली है और या कोई क्लिनिक चलाने को लेकर कोई दस्तावेज मिला है. ऐसे में कानूनी कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया गया है और जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर बिछी लाशें: चार हादसों में 5 लोगों की गई जान, जानें कब, कहां और कैसे हुई मौत
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें